राजस्थान विधानसभा के साथ जुड़ा है अजब संयोग, 200 विधायक नहीं बैठ पाए साथ

0
798

राजस्थान विधानसभा चुनाव में महज़ सप्ताह ही बाकि है कि एक चुनावी प्रत्याशी के निधन हो जाने से अब प्रदेश में सभी 200 विधानसभाओं में मतदान नहीं हो सकेगा। प्रदेश के अलवर ज़िले की बेहद चर्चित विधानसभा सीट ‘रामगढ़’ से ताल ठोंक रहे बसपा उम्मीदवार श्री लक्ष्मण सिंह का निधन हो जाने से अब चुनावी तारीख यानी आगामी सात दिसंबर को प्रदेश की 199 विधानसभा सीटों पर ही मतदान होगा। इसी के साथ विधानसभा में आज तक कभी 200 विधायकों के एकसाथ नहीं बैठ पाने का सिलसिला जारी है।

मंत्रोच्चार से शुद्धि भी हो चुकी है:

इस दफ़ा चुनावी उम्मीदवार का निधन हो जाने से 1 सीट पर मतदान का अधूरा रह जाना, राजस्थान में पहली बार नहीं हुआ। इससे पहले भी कई बार ऐसे मौके आए है। गौरतलब है कि 200 विधानसभा सीटों वाले प्रदेश के सदन में आज तक सभी 200 विधायक साथ नहीं बैठ पाए है। इसके लिए कई बार विधानसभा में मंत्रोच्चार से शुद्धि भी करवा चुके हैं बावजूद इसके यह रहस्य अभी बना हुआ है।

इसी सीट से भाजपा के ज्ञानदेव आहूजा का टिकट कटा था:

गौरतलब है कि रामगढ़ सीट से भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक ज्ञानदेव आहूजा को इस बार टिकट नहीं दिया था। भाजपा ने ज्ञानदेव के स्थान पर सुखवंत सिंह को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारा था। जबकि कांग्रेस की तरफ से साफिया खान को यहां प्रत्याशी बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here