दिल्ली पुलिस की छापेमारी के खिलाफ चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे ‘आप’ के नेता, समझे पूरा मामला

0
672

राजधानी दिल्ली में इन दिनों सरकार और पुलिस प्रशासन के बीच ठनी हुई है। चुनावी सरगर्मियों के बीच दिल्ली सरकार और आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि भाजपा तरह-तरह के असंवैधानिक हथकंडे अपनाकर उन्हें परेशान कर रही है। इसी कड़ी में पिछले कई दिनों से ‘आप’ के कॉल सेंटर पर छापेमारी कर रही दिल्ली पुलिस के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, समर्थक व खुद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर पार्टी के सभी विधायकों व आमजन को निर्वाचन आयोग के दफ्तर के बाहर इकट्ठे होने की अपील की है।

इस विषय पर केजरीवाल का ट्वीट है कि ”चार दिन में तीसरी रेड? और जब हम पूछ रहे हैं कि हमारा गुनाह क्या है तो पुलिस कुछ नहीं बता रही? बस एक ही बात बोल रही है पुलिस – आपका डाटा दे दो। इसका मतलब चुनाव आयोग हमारा डाटा लेकर अमित शाह को देना चाहता है।”

आप नेता संजय सिंह के अनुसार यह है पूरा मामला:

‘आप’ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह के अनुसार दिल्ली पुलिस पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी के कॉल सेंटर कर्मचारियों, मालिकों को जबरन धमका रही है, छापेमारी कर रही है, कॉल सेंटर कर्मियों को थाने बुलाकर उनसे पूंछताछ कर रही है, उन्हें प्रताड़ित कर रही है। संजय सिंह इस पूरे मामले के पीछे कारण बताते हैं कि ”भाजपा ने दिल्ली के करीब 24 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवा दिए थे। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करने पर चुनाव आयोग ने माना कि 10 लाख मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। ऐसे में शेष मतदाताओं के नाम फिर से मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी ने मतदाता बनाओ अभियान शुरू किया।  इसके लिए घर-घर जाकर, कॉलिंग कैंपेन चलाकर वोट बनवाने का अभियान चलाया और अकेले दक्षिण दिल्ली में ही 30 हज़ार से आधी लोगों का नाम फिर से मतदाता सूची में जोड़ा। अब भाजपा दिल्ली में हार के डर से दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल कर बिना सर्च वारंट के हमारे कॉल सेंटर्स पर छापेमारी करवा रही है। एक-एक कॉल सेंटर को पुलिस द्वारा घेर लिया गया है, डेटा मांगा जा रहा है।”

इसी बीच संजय सिंह ने ट्वीट किया- ”कॉल सेन्टर के एक कर्मचारी ने दिल्ली पुलिस के अपमानजनक रैवेये से तंग आकर आत्मदाह करने की बात कही अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसके लिये सीधे दिल्ली पुलिस के अधिकारी और चुनाव आयोग जिम्मेदार होगा चुनाव आयोग तत्काल हस्तक्षेप करें निर्दोष लोगों पर कार्यवाही क्यों? हिम्मत है तो हमको जेल भेजो।”

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ट्वीट- चुनाव आयोग हमारा डेटा मोदी जी को देना चाहता है:

इस पूरे मामले पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया- ”हमारे कॉल सेन्टर पर पुलिस की रेड करा दी गई है। पिछले 4 दिन में यह तीसरी रेड है। आज सुबह ही मैं इलेक्शन कमीशन से मिलकर आया था। उसके एक घंटे में कॉल सेंटर पर पुलिस की रेड.. इससे साफ है कि इलेक्शन कमीशन हमारा सारा डेटा मोदी जी को देना चाहता है। मैं फिर इलेक्शन कमीशन जा रहा हूँ। निष्पक्ष चुनाव की गुहार लेकर हम चुनाव आयोग के दरवाजे पर बैठे हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here