लाॅकडाउन के इस हालात में जहां सबकुछ थम सा गया है और लोग अपने घरों में बंद हो गए है, वहीं कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी, नए आइडियाज और मनोरंजन से कोरोना से लड़ने के लिए आमजन को प्रोत्साहित कर रहे है। इसी कड़ी में जयपुर की बाल कलाकार भूमि शर्मा अपने डांस के माध्यम से जनमानस में सकरात्मक सोच को नई ऊर्जा देने के लिए आगे आई है।
उनका डांस विडियो ‘नैना विच’ 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा, जिसे मेवाल फिल्म्स स्टुडियो के डाइरेक्टर श्री तपतेश कुमार के निर्देशन में बनाया गया है। इसके कोरियोग्राफर अमन गोयर और निर्माता नीरू शर्मा है। यह डांस विडियो उन बच्चों के लिए विशेषकर है, जो लंबे समय से स्कूल नही खुलने के कारण मानसिक परेशानी का सामना कर रहे है। यह विडियो बच्चों के रचनात्मक और सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए बनाया गया है।
अपने साक्षात्कार में भूमि शर्मा ने बताया कि अगर आप वास्तव में दिल से कुछ करना चाहते है और आप अपने पैशन के लिए जुनूनी है, तो लाॅकडाउन जैसी परिस्थिति भी आपको रोक नही सकती। इसीलिए हमने ‘नैना विच’ डांस के माध्यम से लोगों को मनोरंजन औरमोटिवेट करने की एक पहल की है। भूमि ने अन्य बच्चों को मोटिवेट करते हुए मैसेज दिया है कि आप भी अपने हुनर व कला को इंटरनेट और सोशल मीडिया के माध्यम अन्य लोगों तक पहुंचाए।
इस मौके पर भूमि शर्मा की मां श्रीमति नीरू शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के कारण माता-पिता अपने बच्चों पर पढ़ाई और आकांक्षाओं का बोझ डाल देते है। जिससे बच्चे खुलकर अपना बेस्ट नही दे पाते एवं अंदर ही अंदर उन्हें मानसिक परेशानी भी झेलनी पड़ती है। इसीलिए माता-पिता को चाहिए कि वे बच्चों पर बेवजह का बोझ ना बढ़ाएं, बच्चों के साथ वक्त बीताकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करें।