दक्ष दुध डेयरी एवं डी.एम.आर. स्पोर्ट्स एरिना जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा भोजन

जब भी संकट की कोई स्थिति आती है, तब इंसान ही इंसान का साथ देता है। इसी सहायता को ‘इंसानियत’ का नाम दिया गया है। कोरोना की इस आपदा के समय जहां लोगों का जनजीवन एवं काम-धंधे अस्त व्यस्त हो गए है, और कोई लोगों के भूखे मरने की नौबत आ गई है। वहीं इन सब के बीच सरकार, प्रशासन, डाॅक्टर्स, पुलिस, विभिन्न सामाजिक संगठन, एनजीओ, व्यापार मंडल, स्वयंसेवी सहायता समूह आदि अपने-अपने तरीके से लोगों की सहायता कर रहे हैं।

इसी क्रम में दक्ष दुध डेयरी एवं DMR – A Multi Sports Arena के तत्वाधान मे दिनांक 12 अप्रैल 2020 से लगातार 150 जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। दक्ष दुध डेयरी के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं DMR के निदेशक श्री दिनेश यादव जी का कहना है कि इस कोरोना महामारी में लोगों का रोजगार एवं धंधे खत्म हो गए है जिससे कई घर भोजन के संकट से जूझ रहे हैं। इसीलिए हम सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया है कि जब तक सब कुछ सामान्य नहीं हो जाता है, हम भामाशाहों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाएंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्य में धर्मपाल यादव, राजपाल यादव, राम दयाल यादव, शरवन चोरिया, गोपाल जी पाटोदिया, इंदु यादव, कल्याण गोरा, गणेश शर्मा, सीताराम यादव, अमरजीत सैनी, ओम कुमावत, गणेश गोरा, राजेन्द जी कूलवाल, नितिन जी कूलवाल एवं अन्य भामाशाह भी जुड़े हुए है।

श्री दिनेश यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि भले ही कोरोना ने आम आदमी के जीवन एवं देश की अर्थव्यवस्था को अत्यधिक प्रभावित किया हो। लेकिन हम सभी को मिलकर इससे लड़ना है, हम सब मिलकर ही इस क्षति की भरपाई कर सकते है। इसके लिए जरूरी है कि सब एकजुट होकर, एक दूसरे का साथ देते हुए सेवा भाव से कार्य करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं, आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें एवं सरकार व प्रशासन का पूरा-पूरा सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here