सामाजिक मुद्दों व विषयों पर अपनी लघु फिल्मों से समाज को जागरूक करने वाले फिल्म डायरेक्टर तपतेश कुमार मेवाल को नाइजीरिया की इंडिया विंग में ‘वर्ल्ड जीनियस रिकॉर्ड – 2020’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें 1 मार्च 2017 से 22 जनवरी 2020 तक भारत में सबसे ज्यादा 100 सामाजिक लघु हिन्दी फिल्मों के निर्माण के लिए दिया गया है।
तपतेश कुमार ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन, मुंबई के आंचलिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से समाज में बच्चों की सामाजिक स्थिति, उनकी शिक्षा एवं प्ररेणा दायक फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म निर्माण के अतिरिक्त तपतेश कुमार समाचार पत्रों व टेलिविजन के विभिन्न समाज-सुधार कार्यक्रमों में भी भाग लेते है। इन्हें हाल ही में ‘पिंक सिटी फिल्म फेस्टिवल – 2020’ एवं ‘उम्मीद रत्न अवार्ड’ से भी सम्मानित किया गया है। तपतेश कुमार जी का मेवाल फिल्म स्टुडियो, भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति के अनुरूप राष्ट्रीय गौरव बढ़ाने वाली फिल्मों का निर्माण करता है।