जयपुर हेल्थ फेस्टिवल के सौजन्य से जयपुर में हेल्थ फेयर का आयोजन दिनांक 09 फरवरी 2020 को गुरुद्वारा श्री गुरू नानक दरबार, वैशाली नगर, जयपुर में किया जा रहा है। इस हेल्थ फेयर में अपोलो स्पेक्ट्रा हाॅस्पिटल, शैल्बी मल्टी स्पेशलिस्ट हाॅस्पिटल, नारायण हेल्थ हाॅस्पिटल, सूर्या हाॅस्पिटल एवं सेहत साथी फाउंडेशन के अनुभवी डॉक्टर्स फ्री परामर्श एवं स्वास्थ्य सेवाएं देंगे जिसमें हृदय, मस्तिष्क, कैंसर, हड्डी, स्पाइन, मूत्र, शिशु, स्त्री, दंत, डायटिशियन, फिजियोथेरेपिस्ट शुगर, थाॅयराइड व मेटाबोलिक आदि रोग सम्मिलित है।
हेल्थ फेयर में ECG, BP, BMI, BMD, Blood Sugar, TSH, USG, ECHO आदि जांचें फ्री उपलब्ध कराई जाएंगी। और इस हेल्थ फेयर के माध्यम से सभी आगंतुकों को USG, ECHO, लिपिड प्रोफाइल, HBA1C टेस्ट जिनकी कीमत रु. 4000 से भी अधिक है, की जाँच के कूपन फ्री वितरित किये जाएंगे। इन्टरनेशनल स्क्वाश प्लेयर सुरभि मिश्रा, रेडियो सिटी, रोटरी क्लब रंगोली गार्डन एवं Imaging Diagnostic एवं जयपुर के जाने माने महानुभाव भी इससे जुड़ रहे हैं।
जयपुर हेल्थ फेस्टिवल, जयपुर का जाना माना फेस्टिवल है जो जयपुर के ज्यादातर हॉस्पिटल्स एवं डॉक्टर्स के सहयोग से विभिन्न आयोजनों के माध्यम से शहरवासिओं को मुफ्त स्वास्थ्य जांच और परामर्श उपलब्ध करवाता है। साथ ही साथ हेल्थ टॉक, हेल्थ सेशंस, हेल्थ एंड मेडिकल एक्सहिबिशन, डॉक्टर्स फैशन शो, मेडिकल क्विज गेम्स आदि के माध्यम से लोगों को स्वस्थ रहने और एक अच्छी जीवनशैली जीवन अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करते है।
जयपुर हेल्थ फेस्टिवल के सीईओ डॉ. हिम्मत सिंह ने बताया कि इस पहले हेल्थ फेयर में आमजन के लिए कई तरह के निः शुल्क टेस्ट के अलावा जाने माने हाॅस्पिटल्स एवं डॉक्टर्स की सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध रहेगी एवं इस तरह के अन्य हेल्थ आयोजन भी समय-समय पर भविष्य में आयोजित किए जाएंगे।