संभावना है, राहुल गांधी लोकसभा की दो सीटों से कर सकते हैं चुनावी दावेदारी

0
754
tweeted by @INCIndia

संभावना है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2019 में दो सीटों से दावेदारी पेश कर सकते है। पहली राहुल की पारंपरिक सीट उत्तर प्रदेश की ‘अमेठी’ तो तय हो चुकी है लेकिन साथ ही दूसरी केरल की ‘वायनाड’ हो सकती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की माने तो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी से दक्षिण भारत की किसी सीट से चुनाव लड़ने का अनुरोध किया था। इसके बाद केरल के ‘वायनाड’ निर्वाचन क्षेत्र से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का अनुरोध किया गया। हालांकि अभी इस पर राहुल गांधी की तरफ़ से कोई प्रतिक्रया नहीं आई है, लेकिन केरल कांग्रेस को यहां राहुल गांधी के सकारात्मक जवाब का इंतज़ार है, जिसपर जल्द ही फैसला हो सकता है।

वायनाड से दो बार विजयी रहे एम.आई.शनवास का हो चुका है निधन:

गौरतलब है कि केरल की 20 लोकसभा सीटों में से एक वायनाड राज्य के तीन ज़िलों कोझिकोड, वायनाड और मलप्पुरम में फैली हुई है। राज्य की 7 विधानसभा सीटें इसके अंतर्गत आती है। ऐसे में पूरे केरल को प्रभावित करने वाली महत्वपूर्ण सीट मानी जाती है। 2009 और 2014 में यहां से कांग्रेस के एम.आई.शनवास ने बड़ी जीत हासिल की थी, जिनका निधन पिछले वर्ष के नवम्बर में हो चुका है। ऐसे में फिलहाल यह सीट रिक्त है, और पार्टी का कैडर मज़बूत होने की वजह से माना जा रहा है कि इस बार भी यह सीट कांग्रेस के खाते में ही जाएगी।

अमेठी में स्मृति ईरानी दे रही है कड़ी टक्कर:

बात अमेठी लोकसभा सीट की करें तो यहां राहुल गांधी के सामने मुख्य उम्मीदवार भाजपा की तरफ से स्मृति ईरानी है। अमेठी से राहुल 2004, 2009 और 2014 में जीतकर लोकसभा पहुंच चुके है। बावजूद माना जा रहा है कि पिछली दफा राहुल को अमेठी से टक्कर देने वाली स्मृति ईरानी इस बार पासा पलट भी सकती है। पिछले चार-पांच सालों में लगातार क्षेत्र में भाजपा-आरएसएस की सक्रियता और स्मृति की मौजूदगी भी ऐसा संकेत देती है। ऐसे में संभावना है कि राहुल खुद भी अमेठी के साथ ही दूसरी किसी सीट से चुनावी मैदान में उतरने का विचार कर रहे हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here