भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा देश की 17वीं लोकसभा के गठन के लिए आम चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। महीनेभर बाद 11 अप्रैल से देश में चुनाव होने को है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के मतदाताओं से मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील कर रहे है। आज बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक 30 ट्वीट करके आगामी चुनाव में देश से रिकॉर्ड मतदान करने की अपील की।
सामाजिक कार्यकर्ता, अभिनेता, खिलाड़ियों व कई हस्तियों को टैग कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील का अनुरोध किया:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए देश के खेल, शिक्षा, सामाजिक सेवा, अभिनय व अन्य प्रमुख क्षेत्र की हस्तियों को टैग करते हुए उन्हें सन्देश दिया कि वे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के अभियान में शामिल होकर देशभर के मतदाताओं को जागरूक करें।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मायावती, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, शरद पंवार, एन चंद्रबाबू नायडू, केसीआर, नवीन पटनायक, एचडी कुमारस्वामी, वायएस जगन रेड्डी व साथ ही नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, पवन चामलिंग, युवा नेता चिराग पासवान, हरसिमरत कौर बादल, आदित्य ठाकरे, दक्षिण सिनेमा के स्टार मोहनलाल, नागार्जुन, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी, किरण बेदी, सुदर्शन पटनायक, श्री श्री रविशंकर, बाबा रामदेव, सद्गुरु जग्गी वासुदेव, खेल हस्तियां नीरज चोपड़ा, योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार, साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत, कॉर्पोरेट जगत से रतन टाटा, आनंद महिंद्रा, आशीष चौहान, बॉलीवुड से रणवीर सिंह, वरुण धवन, विक्की कौशल, लता मंगेशकर, एआर रहमान, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, शंकर महादेवन, मनोज बाजपेयी, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सलमान खान, आमिर खान, आयुष्मान खुराना, कारन जौहर, समाचार एवं न्यूज़ जगत से मातृभूमि इंग्लिश, तमिल ठंठी, संजय गुप्ता, अरुण पूरी, राहुल जोशी, विनीत जैन, रजत शर्मा, सुभाष चंद्रा, रुबिका लियाक़त, अंजना ओम कश्यप, सुधीर चौधरी, राहुल कंवल, रिपब्लिक, और साथ ही साथ आरएसएस, ब्रम्हाकुमारीज, व भारतीय क्रिकेट, खेल और राजनीति जगत के अन्य शख्सियतें भी उस कतार में हैं जिन्हें टैग कर प्रधानमंत्री ने देश में मतदान जागरूकता को बढ़ाने का अनुरोध किया है।