सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमन्त्री मोदी ने सुनाई कविता, कहा- ‘देश नहीं झुकने दूंगा’

0
608

मंगलवार सुबह 3:30 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने उड़ा दिए। सवेरे करीब 8:30 बजे देशवासियों के सामने यह खबर आई। कायर आतंकियों की तबाही की खबर सुनकर देशभर में उत्साह का माहौल छा गया, हमारे सैन्य बलों के साथ ही केंद्र सरकार के प्रति लोग गदगद हो गए। ऐसे में जब प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के चूरू में एक चुनावी सभा के लिए पहुंचे तो माहौल देशभक्ति से लबरेज़ था। राष्ट्रप्रेम और सैनिकों के सम्मान में प्रधानमन्त्री मोदी ने अपना सम्बोधन दिया और विशाल जनसमूह के सामने एक कविता सुनाई, जिसे सुनकर पहले से उत्साही लोग अतिउत्साही हो गए। 

वन रैंक वन पेंशनपर बोले मोदी:

अपने सम्बोधन के दौरान सैनिकों के लिए ‘वन रैंक वन पेंशन’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ”आपके इस प्रधानसेवक ने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पेंशन को लागू करने का भी वादा किया था, मुझे खुशी है कि चुरु और राजस्थान के हज़ारों परिवारों सहित देशभर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को इसका लाभ मिल चुका है, इस योजना के लागू होने के बाद हमारी सरकार 35 हजार करोड़ रुपए वितरित कर चुकी है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश नहीं झुकने दूंगा‘:

राजस्थान के चूरू में प्रधानमन्त्री मोदी ने कहा कि ‘आज एक ऐसा पल है, हम सब लोग भारत के पराक्रमी वीरों को नमन करें, सिर झुका कर नमन करें। देश से बढ़कर कुछ नहीं है। इसके बाद प्रधानमन्त्री ने अपनी जोशीली आवाज़ में कविता सुनाई।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।।

मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा

जाग रहा है देश मेरा हर भारतवासी जीतेगा।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।।

हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है।

न भटकेंगे न अटकेंगे कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here