पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बूथ कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मायावती को अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी। शाह ने कहा कि ”कुम्भ में देशभर आए हुए साधु-संत और हम सभी लोग यही चाहते हैं कि अयोध्या में उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए हम सभी संकल्पबद्ध हैं। मैं राहुल गांधी, अखिलेश जी और बहन मायावती से पूछना चाहता हूं कि वे चुनाव में जाने से पहले यह घोषणा करें की वे राम मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं या नहीं।”
50% की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है भाजपा:
गठबन्धनी चुनौती पर बोलते हुए शाह ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा सारे विपक्ष का अकेले मुक़ाबला करने को तैयार है। भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि गठबंधन करते हुए विपक्ष चाहे दो हो जाए या चार हो जाए, हम 50% की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
पूर्ववर्ती यूपीए सरकार से तुलना करते हुए शाह ने कहा कि ”उत्तर प्रदेश के विकास के लिए यूपीए सरकार ने 3 लाख 30 हजार रुपए दिये थे, जबकि मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए 8 लाख 8 हजार करोड़ रुपए देने का काम किया है। इस तरह मोदी सरकार फिर से आने का मतलब है कि उत्तर प्रदेश, उत्तम प्रदेश बने।”
भाजपा अध्यक्ष शाह ने दावा किया कि ”मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मुद्रा योजना के माध्यम से 62,000 करोड़ रुपए सवा करोड़ लाभार्थियों को दिए, 5 करोड़ 28 लाख जनधन खाते खोले, 21 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास का फ़ायदा दिया तथा कुल 1 करोड़ 6 लाख ग़रीब महिलाओं को उज्ज्वला के तहत मुफ़्त एलपीजी सिलेंडर दिए।”